जैन शेव्ताम्बर सोशल्य ग्रुप बड़वाह की शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

मां नर्मदा के  उत्तर तट पर स्थित डाकोलिया फार्म हाउस पर जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप बड़वाह प्राइम ग्रुप का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ जिसमें अतिथि अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के पदाधिकारीगण प्रकाशजी भटेवरा सा.,अशोकजी डांगी सा.,राकेशजी छाजेड़ सा., संजयजी नाहर सा.,अभयजी बाफना सा. मंच पर उपस्थित थे।इस शपथ विधि समारोह में जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप बड़वाह प्राइम के नए अध्यक्ष के रूप में विशोक छाजेड़  को शपथ दिलवाई गई।इसके पश्चात चेयरमैन संजय मुथा, सचिव शेखर भंडारी, फ्रजेंट खींवसरा,विवेक लुणावत,मनीष कोठारी, ईशान लुंकड़,प्रदीप डोसी, श्रीमती चित्रा तरुण दस्सानी, श्रीमती शोभा अलकेश सांड श्रीमती नलिनी श्रेयांश छाजेड़,अर्पित सुराणा,श्रीमती ममता पंकज डाकोलिया,श्रीमती ज्योति चेतन सुराणा,विनय लुणावत, विजय पगारिया, श्रीमती शिखा अतुल बाफना,साहिल भंडारी,प्रीतेश छाजेड़ को शपथ दिलवाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नेहा विनय लुणावत  ने मंगलाचरण से प्रारंभ किया।स्वागत गीत कु.निष्मा छाजेड़ ने गाया। स्वागत भाषण विशोक छाजेड़ ने दिया।कार्यक्रम का संचालन नवरत्नजी जैन ने किया कार्यक्रम पश्चात आभार प्रदर्शन संजय मुथा ने किया।
 👉अध्यक्ष की शपथ विधि के बाद में विशोक जी छाजेड़ को अध्यक्ष का बैच लगाकर सम्मानित किया सचिव शेखर जी भंडारी को भी बेच लगाकर सम्मानित किया
👉 कपल्स गेम में प्रथम अमन त्रिशला भंडारी एवं द्वितीय चेतन ज्योति सुराणा रहे।
👉इस अवसर पर करही जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष श्री शैलेंद्रजी छाजेड़ एवं बड़वाह श्री संघ के अध्यक्ष श्री  प्रेमचंदजी पगारिया सा भी मंच पर उपस्थित थे।
👉🏻इस अवसर पर श्री भटेवरा जी ने फेडरेशन के उद्देश्यों की जानकारी दी एवं श्री अभयजी बाफना,श्री राकेशजी छाजेड़ एवं श्री अशोकजी डांगी ने भी सभा को संबोधित किया।