<no title>

*2 मार्च से 4 मार्च तक भव्य नानीबाई के मायरे का होगा आयोजन।*


आलोट-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु भक्त मंडली एव महिला मंडल के तत्वाधान में भव्य तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन भांभीपुरा में किया जा रहा है इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है समिति के सदस्य नानी बाई के मायरे में क्षेत्रवासियों को बुलाने की अपील कर रहे हैं इस आयोजन में सैल्यूट तिरंगा परिवार के सदस्य भी अपना पूरा- पूरा योगदान इस कार्य को करने में लगा रहे हैं सेल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौहान प्रदेश सचिव अशोक पांचाल जिला प्रभारी राजेश जोशी जिलाध्यक्ष मुर्तजा इज्जी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेश निगम ने संयुक्त वार्ता करते हुए बताया कि तिरंगा सेल्यूट परिवार राष्ट्रहित देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों के अलावा अब धार्मिक क्षेत्र में भी सक्रिय होकर लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा इसी के तहत भांभीपुरा में 2 मार्च से 4 मार्च तक तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन किया गया है इस नानी बाई के मायरे में सतपाल जी महाराज की परम शिष्य साध्वी सुश्री कौशल भाई के मुखारविंद से प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक नानी बाई के मायरे का वाचन किया जाएगा इसको लेकर गुरु भक्त मंडली और महिला मंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा बना ली गई है और उसके प्रचार-प्रसार के लिए अलग-अलग टीमों का गठन भी कर दिया गया है सभी नगर एवं क्षेत्रवासियों से सेल्यूट तिरंगा परिवार निवेदन करता है कि अधिक से अधिक संख्या में  पधार कर धर्मलाभ ले व इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।