*गुरुदेव श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी जी म.सा का 77 वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास एवं अनेक आयोजनों के साथ मनाया जायेगा*
(विनोद सांवला हरवार)
*प्रतापगढ़* प्राप्त जानकारी के अनुसार शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर मे नवरत्न परिवार की बेठक रखी गई जिसमें निर्णय लिया गया कि मालवा के भगवान परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा का 77 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया गुरु देव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे सभी सदस्यों ने निर्णय लिया गया कि *नवरत्न परिवार के द्वारा एक रक्तदान शिविर रखा जाएगा*
साथ ही प्रतापगढ़ शाखा का प्रथम स्नेह मिलन समारोह भी रखा जाएगा इस अवसर पर नवरत्न परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अमित भेरविया प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री नीलेश सेठिया गौरव सेठिया जिला अध्यक्ष अमित सेठिया जिला उपाध्यक्ष नीलेश सेठिया जिला महामंत्री शुभम धारीवाल नगर अध्यक्ष अमित पाटनीवाल सुनील कंकरेचा जितेन्द्र सेठिया यश कोठारी रोहित पोरवाल राहुल मेहता सोनू मोगरा अरिहंत सेठिया विशाल तडवेचा रौनक दोषी मयंक मालू आकाश सेठिया गजराज बम अंकित संघवी सोनू मेहता मोनू दख अर्पित दख शुभम दख यश जैन सिद्धार्थ भेरविया रौनक धारीवाल आयुष तडवेचा पलाश तडवेचा हर्ष भंडारी ऋषभ सेठिया सौरभ सेठिया अभिषेक सेठिया पिंकेश सेठिया राहुल सेठिया प्रथम सेठिया कुणाल मेहता राहुल जैन तरुण सेठिया अमन दोषी अग्रिम जैन जयदीप जैन गौरव सेठिया प्रखर डावड़ा रौनक तडवेचा अभिषेक परमार सोनू जैन हिमांशु जैन पिंकेश परमार जयेश जैन और नवरत्न बालिका मंडल की हिमानी मेहता आस्था जैन निकिशा हड़पावत अवनि सालगिया प्रगति मोगरा युक्ति मेहता गरिमा मोगरा महिमा मोगरा निष्ठा बोहरा कृतिका तड़वेचा आदि सदस्य उपस्थित थे।
आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वरजी का 77 वॉ जन्मोत्सव