*मालवा मे जैन समाज खोलेगा 2025 तक 25 स्कूल , रतलाम मे भी जल्द खुलेगा*
रतलाम : जैन समाज एक ऐसा समाज है जिसे सरकार को सर्वाधिक टैक्स देने का गौरव प्राप्त है तो सर्वाधिक स्कूलों व हॉस्पिटल एवं गौशालाओं का संचालन भी करता है और भी कई प्रकल्प चलाता है जो प्राणी मात्र के कल्याण के लिए होते हैं हम यह भी कह सकते कि भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है ।
यह उद्बोधन भारत सरकार के जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मेंबर , समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री गिरीश जयंतीलाल शाह ने संयुक्त जैन युवा संघ द्वारा आयोजित बैठक में युवाओं को संबोधित करते हुए कही ।
आपने मालवा में जैन समाज की वर्तमान कार्यों का अवलोकन करते हुए समाज के चिंतन बैठक में कहा कि पूर्व मे मालवा के गढ़ मांडव में सधर्मी को को एक सोने की मोहर और एक लाख ईट देकर सक्षम बनाया जाता था, लेकिन उसके बाद कालांतर में हमने साधर्मीक उत्थान के प्रयासो को बहुत कम कर दिया ।
जैन समाज भामाशाहो का समाज है परंतु समाज में अब भी कई परिवार ऐसे हैं जिनके यहाँ राशन की भी समस्या है लेकिन वे लोकलाज के कारण अपनी समस्याओं से खुद ही जूझ रहे है और गरीबी का जीवन व्यापन कर रहे है ।
जिस प्रकार हमारी जेब में 10 नोट नये और एक नोट पुराना होता है हम पुराने नोट को पहले चलाते है ठीक वैसे ही हमे हमारे साधार्मिक को चलाना है और हमारे समक्ष खड़ा करना यह हमारा दायित्व है ।
वर्तमान व्यव्स्था को देखते हुए शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके कारण हम उस साधर्मिक को अच्छी शिक्षा देकर रोजगार से जोड़ सकते है इसके साथ ही समाज को अपनी प्रकृति को ध्यान में रखते हुए कम शुल्क के सर्वधर्म समाज को अच्छी गुणवत्ता वाला स्कूल खोलकर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
आपने बताया की वर्तमान मेरे माध्यम से बड़ौद एवं ताल में 2 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जहां सभी धर्मों के लगभग 2500 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं
मालवा मे 2025 तक हमने 25 स्कूल का लक्ष्य लिया है जिसकी शुरुआत रतलाम जिले के ताल एवं बडौद से शुरु कर दी है इस अवसर पर श्री शाह के साथ ताल मे जमीन डोनेट करने वाले श्री संजय सिसोदिया एवं बडौद स्कूल के संचालक रखब बिजावत भी थे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ नवकार महामन्त्र के जाप से किया गया उसके पश्चात परम्परा अनुसार अतिथियो का स्वागत शाल , श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया । उसके पश्चात अतिथि परिचय युवा सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ भंडारी ने दिया कार्यक्रम का संचालन जिवमित्र दीपक कटारिया ने किया तो अंत में आभार खत्तरगच्छ श्रीसंघ के श्री कांतिलाल चोपडा ने माना ।
इस अवसर पर दिगम्बर समाज के ओम जी अग्रवाल, मांगीलाल जैन , श्री अशोक चोपड़ा , बोथरा जी, त्रिस्तूतीक संघ के श्री राजेंद्र लुणावत , जैन दिवाकर संघ के अजय खमेसरा , अलकापूरी संघ के जयंतीलाल जैन हिम्मत गेलडा, तेरा पंथ समाज के संजय पालरेचा , पुनीत भंडारी , जैन सोश्यल ग्रूप के राजेन्द्र लुनिया, संतोष चणोदिया, राजेश पटवा, अनिल कटारिया, सुनील शाह , संजय खमेसरा, मेघ कुमार लुनिया, AIJMF के ललित चोरड़िया जेएसजी मैत्री के अमित कोठारी, सौभाग्य जैन मित्र मंड़ल के रखब चत्तर , पंकज मेहता ,अभिषेक लोढ़ा , योगेंद्र जैन , विपिन वोरा , नवरत्न परिवार के शुभम जैन , अर्पित रुनवाल, मनीष छाजेड़ , जैन रक्षक दल के राजेश सोनी , अणु मित्र मंड़ल के विनय लोढ़ा , वीरेंद्र गांधी , हेमंत मेहता , ऋषभ सुराणा, सुरेन्द्र पितलीया , मनमीत कटारिया व समाज के कई गणमान्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे ।