विश्वशांति हेतु सामूहिक मेरी प्रार्थना हुई
अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा विश्व शांति हेतु 54000 लोगों अपने घरों पर 12-39 पर सामूहिक एक साथ”मेरी भावना’ का सामूहिक महाउच्चार किया गया मेरी भावना प्राथना की पहल व परिकल्पना फेडरेशन वरिष्ट उपाध्यक्ष राजेश सहलोत तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय नाहर चेयरमेन नरेंद्र संचेती एवं तीनो महासचिव सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयास से देश विदेश में अनेक शहरों में जैन अजैन मेरी प्रार्थना में भाग लिया।फेडरेशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष हेमंत कोठारीएवं रतलाम ग्रुप प्रदीप डांगी,सन्दीप चौहान,जितेंद्र चोपड़ा,चन्द्रशेखर सोनी, जय नाहर ,सुनील चोरडिय़ा मनसुख पोरवाल,सुदीप सकलेचा सहित ग्रुप सदस्यों एवं नगर के जैन अजैन सभी परिवारों ने मेरीभावना को ह्दय में समाहित किया गया ।साथ ही जींद ज़िला हरियाणा के 5 परिवारों ने एक साथ हजारो परिवार ने विश्व शान्ति के लिये जाप किये फ़ेडरेशन वर्तमान अध्यक्ष पीयूष जैन,प्रकाश भटेवरा वीरेन्द्र जैन
का सहयोग से ही संम्पन्न हुवा
Jssg फेडरेशन ने की विश्व शान्ति हेतु मेरी प्रार्थना जाप