कांग्रेस के 20विघायक भी हमारे सम्पर्क में है- बागी विघायक

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 विधायकों की बंगलोर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, सभी विधायकों ने कहा वचन पत्र के वादों को नही निभाया गया इसलिए इस्तीफे दिया, ज्योतिरादित्य समर्थकों विधायकों का दावा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमे 5 मिनट भी धैर्य से नही सुना हम किसको अपनी समस्या बताई, हमारे विधानसभा क्षेत्र में 1 रुपये का भी काम नही हुआ। ज्योतिरादित्य समर्थक विधायकों का दावा सारे काम छिंदवाड़ा में हुए एक रुपये का काम हमारे विधानसभा क्षेत्र में मंजूर नही हुआ इसलिए हम सब ने विधायक पद से इस्तीफे दिए हैं।


ज्योतिरादित्य समर्थक सभी विधायकों का दावा हमारे बारे में झूठी बाते कांग्रेस द्वारा  कही जा रही है कि हमे बीजेपी ने बंधक बनाया है हम फिर कहते हैं कि हमे किसी ने बंधक नही बनाया। विधायकों का दावा हमारे साथ अभी 20 ओर विधायक आएंगे क्योंकि जो कांग्रेस सरकार के साथ विधायक है वोह भी हमारे साथ आएंगे।