जैन संघटना राज्य अघिवेशन संपन्न

भारतीय जैन संघटना का एक दिनी राज्य अधिवेशन हुआ संपन्न
- प्रदेशभर से शामिल हुए सैकड़ों प्रतिनिधि
- स्मार्ट गर्ल और बिजनेस डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर हुई बात
इंदौर, 15 मार्च 2020। “भारतीय जैन संघठना आज जहां है, उसमें कई का प्रयास है, क्योंकि बीजेएस एक संगठन नहीं विचारधारा है और इस विचारधारा को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है। बड़ी चुनौतियों का पार कर हमें ये सोचना है कि कैसे हम किसी दुखी का दुख दूर कर उसे खूशियां दे सकते हैं।“ ये बात भारतीय जैन संघटना मध्यप्रदेश के राज्य अधिवेशन में बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र लुंकड़ ने कही। अधिवेशन की शुरूआत सुबह आनंद मोहन माथुर सभागृह में मुख्य अतिथि प्रकाश भटेवरा, भरत मोदी, बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़, नि.अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन, राकेश जैन, अनिल रांका, राष्ट्रीय महासचिव सम्प्रति संघवी, राष्ट्रीय सचिव संजय सिंगी, माइनॉरिटी एक्सपर्ट निरंजन जुवा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप डोसी और महासचिव वीरेन्द्र नाहर ने दीप प्रज्जवलित कर की। अधिवेशन में पूरे प्रदेश से आए करीब पांच सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राज्याध्यक्ष दिलीप डोसी के स्वागत उद्बोधन के बाद मुख्य अतिथि प्रकाश भटेवरा ने बीजेएस के कार्यों की सराहना करते हुए स्वच्छ इंदौर का एक वाक्या सुनाया। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं, जो पद लेकर केवल बैठ जाते है, लेकिन बीजेएस काम करता है। अभी संगठन में लोगों को और अधिक जोड़कर साथ काम करने की जरूरत है। अधिवेशन में कई समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड ने कहा कि हमने देश में गिरते हुए जलस्तर को बढ़ाने और 117 पिछड़े जिलों के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर ...सुजलाम सुफलाम... योजना शुरू की है, जिसमें हर जिले में तालाब खोदे जा रहे हैं। यह योजना महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखण्ड में शुरू कर दी गई है। जल्द ही गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में काम शुरू किया जाएगा। 
निवृतमान अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख ने ...अवैक, राइज एंड एक्ट...विषय पर आए प्रतिनिधियों के सामने अपनी बात रखी। उनका कहना था कि आज समाज और देश में कई संवेदनशील मुद्दे है, जो परिवार और समाज पर गहरा प्रभाव डाल रहे हैं, इनपर बात करना जरूरी है, ताकि इसका समाधान निकाला जा सके। कई बार हम इन विषयों पर चिंतन-मनन कर उसे वहीं तक सीनित कर लेते हैं, लेकिन इसे वहीं ना रोकते हुए परिवार और समाज को खोखला होने से बचाना है। पारख ने देश में बढ़ते हुए तलाक पर चर्चा कर रिसर्च आधारित समाधान भी पेश किया। बीजेएस ने कपल्स के लिए एक दिवसीय हैप्पी फ़ैमिली प्रोग्राम भी बनाया है। राष्ट्रीय सचिव और राज्य प्रभारी संजय सिंगी ने बीजेएस के स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम पर बात की और कहा कि आज के के समय में स्कूली शिक्षा पूरी कर उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों के सामने कई परेशानियां खड़ी है।  उससे बचने के लिए बेटियों के लिए बनाया स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम पूरे देश में चलाया जा रहा है। यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार ने इसे अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया, लेकिन समाज तक बात पहुंचाने के लिए हमें भी हर बात में अपडेट होना पड़ेगा, ताकि हम हर बात को समाज तक आसानी से पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि समाज के आसपास के लोगों तक संगठन हर बात को पहुंचाए। उन्होंने मंच से ये भी कहा कि बीजेएस के स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम को अपनाने में प्रदेश का इंदौर ही सबसे पहले आगे आया था, लेकिन अभी स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम के लिए और ट्रेनर की जरूरत है, जिसके लिए संगठन से जुड़े लोगों को आगे आना होगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन ने कहा कि ...जैंस फॉर इंडिया... की थीम पर बीजेएस के सभी कार्यक्रम भारत के सभी समाज के लिए है। प्रमुख है पहली से पांचवीं के बच्चों के लिए मूल्यवर्धन,  पांचवीं-आठवीं और दसवीं के बच्चों के लिए स्टूडेंट असेसमेण्ट प्रोग्राम, दस से पंद्रह साल के बच्चों के लिए यंग एमबीए प्रोग्राम, करियर गाइडेंस, स्मार्ट गर्ल और हैप्पी फ़ैमिली वर्कशॉप, बिज़नेस डेवलपमेंट, जिसके लिए संगठन को काम करना होगा। 
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जैन ने मंच से टेक्नोलॉजी और बिजनेस डेवलपमेंट पर बात की। एनईसी मेंबर अनिल रांका ने बीजेएस हाइली एजुकेटेड प्रत्याशियों के लिए मैट्रिमोनियल मीट, सामान्य के लिए परिचय सम्मेलन, विधवा-विधुर के पुनर्विवाह हेतु सम्मेलन के आयोजन की जानकारी दी कि संगठन पूरे देश में ये आयोजित करता है, ताकि प्रत्याशी जीवनसाथी का आसानी से चुन सकें।  माइनॉरिटी एक्सपर्ट निरंजन जुवा ने अल्पसंख्यक आयोग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महासचिव सम्प्रति संघवी ने कॅरियर गाइडेंस, स्टूडेंट असेशमेंट प्रोग्राम, यंग एमबीए और मूल्यवर्धन, जो महाराष्ट्र के 67 हजार स्कूलों में प्रारम्भ किया है, उसके परिणाम और लाभों की चर्चा की। उन्होंने ये भी बताया ति शीघ्र ही मध्यप्रदेश में इसे शुरू करने के लिए राज्य शासन से बात की जाएगी। अधिवेशन का संचालन महासचिव वीरेंद्र नाहर और पीयुष जैन ने किया। अधिवेशन में विशेष कार्यों के लिए चेप्टर्स और मेम्बर्स को बीजेएस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आभार हेमलता अजमेरा ने माना