इंदौर,दिनाँक 2 मार्च | अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन म प्र रीजन द्वारा देश के सभी ग्रुप्स के पदाधिकारियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन गुजराती कॉलेज नसिया रोड के ऑडिटोरियम में किया गया | दीप प्रज्वलन राजकोट से आये मोटिवेशनल स्पीकर एवं वर्कशॉप मेंटर डॉ राजू कोठारी ,फेडरेशन के अध्यक्ष पियूष जैन ,संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन,पूर्व अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा,राजेंद्र जैन,रीजन चेयरमैन अभय बाफना,उपाध्यक्ष नरेंद्र भण्डारी ने किया |
300 से अधिक पदाधिकारियों को संस्था को बहुत सफलता पूर्वक चलाने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बतलाते हुआ डॉ राजू कोठारी ने कहा की माइक पर बोलने के लिए विशिष्ट मुद्रा,प्रभावी हाव-भाव स्वर का उतर चढ़ाव,आवश्यक शब्दों को जोर देकर बोलना,आवश्यकतानुसार विराम देते हुए आई कॉन्टैक्ट बनाकर मुद्दों को क्रमवार प्रस्तुत करना चाहिए |
समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करवाकर उनका स्वागत ,उपस्तिथजनों का स्वागत और मेजबान नगर की विशिष्टता का वर्णन करना चाहिए | संस्था की संक्षिप्त जानकारी देकर प्रसंगोचित शब्द या शार्ट में इतिहास का कथन | ख्याल रखें स्वागत उद्बोधन में कभी भी आभार व्यक्त नहीं करें |
अतिथियों का संक्षिप्त परिचय ,शुभ नाम ,पद प्रतिष्ठा,व्यवसाय ,समाज में योगदान का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए ,यदि उनके साथ जीवन साथी हों तो उनका भी उल्लेख करें | अतिथियों का परिचय उत्साहपूर्वक दें जिससे उनकी गरिमा बनी रहे | अतिथियों का परिचय ,पुष्पगुच्छ से स्वागत और स्मृति चिन्ह साथ-साथ करके उपस्तिथजनों का समय बचाया जा सकता है |
संस्था को लोकप्रिय बनाने के सन्दर्भ में समझाइश दी की दिखावा न करें और आपस में मतभेद,लड़ाई,ईर्ष्या आदि से दूर रहते हुए ,व्यक्तिगत प्रसिद्धि के बदले संस्था की शोभा आगे बढ़ावें | संस्था के नियमों के दायरे में रहकर उचित हक़ व बातों के लिए अपना मत प्रकट कर सकते है | किसी भी पद का लालच न करें | विभाजन करके राज करने वालों से दूर रहें | गलत काना फूंसी से दूर रहे |
प्रारम्भ में फेडरेशन के लिए प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री दिलीप सिसोदिया को सरंक्षक बनाने की घोषणा की गई | फेडरेशन अध्यक्ष पियूष जैन और रीजन चेयरमैन अभय बाफना ने अध्यक्षीय भाषण दिया | निवृत्तमान अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा ने संविधान में संशोधन प्रस्तुत किये जिसे सदन ने पारित किया | संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन ने ग्रुप विस्तार हेतु योजना प्रस्तुत की | कार्यक्रम का संचालन महासचिव नरेंद्र संचेती और सचिव श्री सतीश सिंघवी द्वारा किया गया