पूर्व ग्रहमंत्री की प्रेरणा से राहत राशि एकत्रित की

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूर्व गृह मंत्री भाजपा नेता हिम्मत कोठारी परिवार एवं अरिहंत कॉलेज ने दो लाख अड़सठ  हज़ार आठ सौ रुपये की मदद की
--------***------
कोरोना वायरस की भयावह आपदा की इस घड़ी में शासन आम नागरिकों की हरसंभव सहायता कर रहा है।
ऐसे में सरकार को धन की किसी प्रकार की कमी ना हो, इसलिए समाज को भी शासन की सहायता के लिए  आगे आना पड़ेगा।
पूर्व गृह मंत्री श्री हिम्मत जी कोठारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के आह्वान पर  सौभाग्यमल नेमचंद कोठारी परिवार, कोठारी केमिस्ट, कोठारी मेडिकल एजेंसीस  ने कोरोना पीड़ितों की सहायता हेतु एक लाख पचास हजार रुपए, मुख्यमंत्री राहत कोष  मध्यप्रदेश में , 
पचास हजार रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी रतलाम को, 
एक दिन की भोजन सामग्री हेतु 18800 रुपए नकद दिए  ,
 इसी से प्रेरणा लेकर श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन रतलाम व श्री गुरु हरिकिशन कॉलेज ऑफ एजुकेशन रतलाम की और से पचास हजार रुपए , रेड क्रॉस सोसाइटी रतलाम को सहयोग राशी के रूप में सी.ई.ओ .जिला पंचायत को भेट किए गए ।