*पुलिस*
पुलिस की गाड़ी आती देखकर घरों में भाग जाना... और फिर गाड़ी जाते ही घरों से बाहर आकर समूह में बैठ जाना.... यह धोखा आप पुलिस को नहीं दे रहे हो... आप स्वयं को अपने परिवार को और अपने देश को धोखा दे रहे हो...... भगवान का लाख-लाख शुक्र है जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है..... इसलिए आपसे हाथ जोड़कर विनती है अभी भी संभल जाओ और मानव समाज के अस्तित्व को बचाने में सहयोग करो और हमारा विश्वास मत तोड़ो वरना पश्चाताप करने का भी मौका नहीं मिलेगा संभल जाओ 👏