रतलाम में शत्रुंजय तीर्थघाम करमदी में मनी फागुनी तेरस

*श्री शत्रुंजय तीर्थधाम (करमदी) में पावनकारी ,महिमावन्त,ऐतिहासिक , फागुनी तेरस यात्रा सानंद सम्पन्न*


रिकार्ड 100 दिन में निर्मित भव्य शत्रुंजय तीर्थ सरचना मालवा का एक मात्र जैन तीर्थ जहाँ 35 फिट ऊँचे गिरिराज की भव्य यात्रा में रतलाम ही नही आसपास के कई यात्रियों ने आज फागुनी तेरस की यात्रा कर अपने आप को घन्य हुवे


यात्रा के बाद घेटी पार पाल लगाई गई जहाँ फ्रूट्स, नवकारसी,चाय ,सोंफ मिश्री पानी एवं भाता का लाभ लिया गया


*अनेक श्रद्धालुओं द्वारा रतलाम से तीर्थ तक पैदल यात्रा*


*जय तलेटी का भव्य पक्षाल*


*दादा के पक्षाल का अद्भुत माहौल जिसने पालीताना की याद दिला दी*


*दादा के पक्षाल ओर पूजा की लाइन जो पालीताना का एहसास कराती*


*लगभग 1200 पुण्यशालियों द्वारा पक्षाल ओर पूजन का लाभ* 


*घेटी के पाग पर पाल की उत्तम व्यवस्था*


*लगभग 10000 से ऊपर जनमानस द्वारा तीर्थ की यात्रा*


*शिवगढ़,बाजना, रावटी, बदनावर,बड़नगर,जावरा,पेटलावद आस पास के क्षेत्रों से भी यात्रा हेतु दादा के भक्तों का आगमन*


*रात्रि 9 बजे तक श्रद्धालुओं का आना चालू है*