*🙏🏻जय जिनेन्द्र..जय महावीर...*
महिदपुर रोड़ *🍁JSSG GROUP* के तत्वाधान में नगर में *🦠कोरोना महामारी 🔒लॉकडाउन* में *"जीवदया"* के माध्यम से *🐕🦺मूक पशु-पक्षियों🦅* को *चारा, पशुआहार, 🍪रोटी, चावल* आदि में सदस्यों द्वारा घुम-घुम कर *"जीवदया"* के कार्यक्रम को *संचालित* कर रहा है। लगातार आने-जाने पर नगर के *👨🏻✈️प्रशिक्षु IPS अधिकारी श्री संजयजी कोच्छा सा.* ने *अध्यक्ष* एवं *सदस्यों* से ग्रुप के इस कार्य की पुरी जानकारी अपने संज्ञान में ली ओर कहा आप का ग्रुप *🐿️मूक जीवो की सेवा* का यह बहुत ही *अच्छा कार्य* कर रहा है, ओर उन्होंने इस कार्य की *सराहना* की ओर हमे प्रेरित करते हुवे कहा कि अपने नगर की बस्ती में कुछ गरीब परिवारों की संकट की इस घड़ी में मानव सेवा करनी चाहिए। ओर *संजयजी कोच्छा सा.ने तत्कालअपनी ओर से 100 परिवार के लिए राशन किट* की व्यवस्था की *(कीमत 21000/-₹)* ओर पैकेज बनवाकर *गरीब परिवारों* को *🚪डोर टू डोर* भिजवाने की व्यवस्था आप ने ग्रुप के माध्यम से की। आप के द्वारा की गई *मानव सेवा* से प्रेरित हो कर हमारे ग्रुप के ऊर्जावान सदस्य, मानव सेवा प्रभारी *सृष्टि संदीपजी डूंगरवाल ने 300 किलो 🌾गेहूं की व्यवस्था अपनी और से की।* आप ने किसी भी परिवार का फ़ोटो एवं नाम लिए जाने के लिए मना किया।आप के इस सुंदर निर्णय का ग्रुप ने ताली बजा कर स्वागत किया। बहुत आग्रह करने पर आपने सामग्री के साथ *सोशल ↔️डिस्टेन्स* का पालन करते हुऐ 📸फ़ोटो खिंचवाने के आग्रह को स्वीकार किया।
मानवता के प्रहरी *श्रीमान कोच्छा साहब को 🍁JSSG GROUP(नवकार क्रियेशन) की ओर से बहुत-बहुत👏🏻 धन्यवाद.. साधुवाद...*
*अध्यक्ष:*
*_राजेश कांठेड़_*
शाखा: महिदपुर रोड़🙏🏻🙏🏻 यह जानकारी अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप राष्ट्रीय प्रचार सचिव संदीप भंडारी नदी
100 राशन किट जीवदया का अनुपम कार्य
• हेमंत कुमार कोठारी