गो सेवा एवं घार्मिक शेक्षणिक क्षेत्र में सक्रिय संजय सिसोदिया

🙏🏻 जैन समाज के गौरव समस्त महाजन समाज मुंबई ट्रस्ट के ट्रस्टी ताल महावीर विद्या मंदिर के ट्रस्टी अनेक सामाजिक संस्थाओं के ट्रस्टी और हमारे जैन समाज के गौरव जाना पहचाना नाम संजय भैया सिसोदिया🙏🏻 संजय भैया कभी भी अपने नाम का प्रचार पसंद नहीं करते हैं🙏🏻 पर आज मेरा मन सुबह से ही विचार कर रहा था कि जैन समाज के अंदर ऐसी प्रतिभा है ऐसे समाजसेवी लोग हैं उन लोगों का नाम सामाजिक पटल पर अंकित होना चाहिए आपने लॉक डाउन के अंतर्गत जितनी सेवा गौ सेवा यह किसी सादर में ही भाई को जरूरत हो बिना बोले बिना फोटो खींच आए चुपचाप आपने मदद करी है पूरे मालवा के अंदर हर गांव के अंदर आप से मदद का प्रयास किया है हम संजय भैया सिसोदिया परिवार की बहुत बहुत अनुमोदना करते हैं🙏🏻🙏🏻 आपने सिसोदिया परिवार के नाम के साथ हमारे मालवा श्री संघ का नाम भी बढ़ाने का पूरा प्रयास किया है🌴 मालवा जैन श्री संघ आपकी बहुत बहुत अनुमोदना करता है🙏🏻 आपका अपना संदीप भंडारी🙏🏻 🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐💐💐💐💐💐