हजारों घरों में नवकार मन्त्र का जाप हुवा


आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से 31 मार्च 2020 को आयोजित नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन सफल हुआ और एक साथ हजारों जैन आराधकों ने अपने अपने घर पर रहते हुए परिवार सहित नवकार महामंत्र का जाप एकसाथ,एक ही समय पर सामुहिक रुप से किया।
महावीर इंटरनेशनल रतलाम आप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता है । नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप में शामिल समस्त जैन  आराधको, सहभागी सभी जैन श्री संघों, सभी संस्थाओं और उनके पदाधिकारियों का। विशेष रुप से साधुमार्गी जैन श्री संघ के माननीय श्री मदनलालजी कटारिया साहब, श्री महेंद्रजी गादिया, श्री कपूरजी कोठारी ,श्री वर्धमान श्रावक संघ के श्रीे सुरेश जी कटारिया,श्री जयंतीलाल डांगी ,धर्मदास जैन मित्र मंडल के श्री अरविंदजी मेहता, सुधर्म श्रावक संघ के श्री मणिलालजी जैन ,देवसूर तपोगच्छ चार थुई संघ के श्री अभय लुनिया,राजेश सुराणा, त्रिसूस्तिक जैन श्री संघ के श्री राजेंद्रजी लुणावत,श्री राजकमल जैन , आराधना भवन के श्री अशोकजी लुनिया ,चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंडल के श्री ओमजी अग्रवाल ,श्री धर्मेश कोठारी, तेरापंथ सभा के श्री राजकुमार जी बरबेेटा , तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के श्री अंकित बरमेचा,श्री लव दख एवं ललितजी दख, तेरापंथ युवक परिषद के श्री हेमंत दख एवं श्री पुनीत भंडारी ,जैन शेवताम्बर खतर गच्छ संघ के श्री मनोहर छाजेड़ एवं श्री जितेंद्र चोपड़ा ,संयुक्त जैन महिला मंडल की श्रीमती शकुंतला पिरोदिया एवं श्रीमती मीना भंडारी, जागृति जैन महिला मंडल की श्रीमती ललिता पोखरना ,समग्र जैन सोशल ग्रुप के श्री प्रितेश जी गादिया, श्री हेमंतजी कोठारी ,श्री दीपकजी डोसी, जैन सोशल ग्रुप मेन के श्री कमलेश जी बुपकिया, युथ के श्री अंकित जैन ,सेंट्रल के श्री जयंतीलाल जी डांगी ,ग्रेटर के श्री राजेंद्र जी लुनिया ,मैत्री के श्री मयंक कोठारी, रत्नपुरी के श्री राजेश बोरदिया,क्लासिक के श्री राजेश राका, शाइन के श्रीअशोक जी मांडोत, गोल्ड के श्री अर्पण गंगवाल, आदिनाथ दिगंबर जैन मंडल के श्री अभय जैन जैन शेव्ताम्बर सोोशल्य ग्रुप पंकज श्री माल , बहुत-बहुत आभार एवं हार्दिक अभिनंदन। 
महावीर इंटरनेशनल परिवार रतलाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻