Jssgf इंदौर ने ac एम्बुलेंस शासन को दी

👍🚩इन्दोर के कलेक्टर श्रीमान मनीष सिंह साहेब के द्वारा सभी समाजो से अपील की गई थी कि जिनके पास एम्बुलेंस गाड़ी है वो इस विषम परिस्थिति में प्रशासन को उपलब्ध कराए और सहयोग करे। 
          इसी के अंतर्गत श्री नवल मल फिरोदिया ट्रस्ट पूना द्वारा अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन को प्राप्त जैन श्वेताम्बर स्योशल ग्रुप क्लासिक को दी गई  श्री गुजराती समाज नसिया रोड  द्वारा संचालित A C एम्बुलेंस को श्री गुजराती समाज के ड्राइवर के साथ आज 2 अप्रेल को प्रातः इंदौर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कोरोना वाइरस के मरीजो की सेवा कार्य हेतु प्रदान की गई है इस कार्य मे गुजराती समाज के महासचिव श्री पंकज जी संघवी एव स्वास्थ्य चेयरमैन श्री भरत भी शाह, श्री नरेन्द्र भाई पटेल अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र जी पटेल का अनुकरणीय महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आपके द्वारा ड्राइवर की व्यवस्था की गई।
          यह एम्बुलेंस जब तक प्रशासन को आवश्यकता होगी सेवा में वही रहेगी।
          आज प्रातः अ भा फेडरेशन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा एव फेडरेशन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव श्री भरत भाई शाह तथा समाजसेवी श्री पी सी मेहता साहेब ने एम्बुलेंस को रवाना किया।
          इस उत्तम सेवा कार्य के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीयूष जी जैन एव नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जी नाहर ने अनुमोदना व्यक्त की है।
        ड्राइवर का फोन भी आ गया उसने ड्यूटी प्रारम्भ कर दी है।
प्रकाश भटेवरा