समाज सेवी महेंद्र जी गादिया के नेतृत्व एवं सोच से रतलाम की पहचान बना जैन हेल्प लाइन
*जैनहेल्पलाइन द्वारा29 मार्च को 800 पैकेट से शुरू यह कार्य धीरे धीरे2000 ,2500,और परसो तक3400 का आंकड़ा आज* *इस तरह 3975 पैकेट पर पहुँच गया जो इस प्रकार है*
*सुमंगल गार्डन सुबह 1110*
*शाम 1134 **
*मोहन टाकिज पर सुबह 846*
*शाम 885*
*इन पैकेटों को वितरण करने वालों की नाम से सूची बनी हुई है प्रत्येक एरिया मोहल्ले में कहां कहां कितने पैकेट दिये जा रहे है ,यह भी प्रत्येक समय नोट किया जाता हैं,*
*समग्र जैन समाज की संस्थाओं व दानदाताओ व कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही यह सम्भव हो पा रहा है ,और मोबाइल की सूचना से भी पैकेट चिन्हित स्थानों पर वितरण किए जा रहे है, जिला, बाल चिकित्सालय,नर्सिंग होम पर भी यह सुविधा प्रदान हो रही हैं सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद आभार*
*यह वितरण अभी जारी है*
महेंद्र गादिया के नेतृत्व में जैन हेल्प लाइन 800 से शुरुआत आज 3975 पैकेट वितरण होरहे है
• हेमंत कुमार कोठारी