*अखिल भारतीय फेडरेशन मीटिंग की जानकारी।*
*""""""""""""""""""""""""""""""""""""""*
*कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 गुरुवार को शाम 4:00 बजे अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के वरिष्ठ महानुभावों की मीटिंग वीडियो कॉलिंग ZOOM कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी को आपस मे जोड़ कर आयोजित की गई।*
*मीटिंग में फेडरेशन के वरिष्ठ संरक्षक श्री दिलीप सी जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष जी जैन, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी नाहर, संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र जी जैन, स्थाई समिति अध्यक्ष राजेंद्र जी जैन, ने वीडियो कॉलिंग मीटिंग में भाग लिया करीब 1 घंटे मीटिंग चली।*
*चर्चा में फेडरेशन की आगामी कार्यक्रमो एवं गतिविधियों के लिए, कमेटी चेयरमैन नियुक्ति के लिए, नए ग्रुप खोलने एवं नए खुले ग्रुपो को मान्यता प्रदान करना, एवं अन्य विषयो व कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई सब ने अपने अपने विचार रखे।*
*कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते प्रत्यक्ष मीटिंग होना संभव नहीं है इसके चलते आवश्यक कार्य पेंडिंग हो रहे है, तब चर्चा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीयूष जी जैन ने यह प्रस्ताव रखा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जी नाहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंप दिया जाए। मै आज ही इसी मीटिंग में कार्यभार सौपना चाहता हू ताकि संजय जी फूल फ्लेश में कार्य करे।यह सुनकर सभी ने श्री पीयूष जी जैन के प्रस्ताव की सराहना की। पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीयूष जी जैन ने श्री संजय जी नाहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पदभार कार्यभार सौंप दिया। साथ ही श्री पीयूष जी जैन ने प्रस्ताव रखा कि नवनिर्वाचित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी अपने अपने पद का प्रभार दे दिया जाय ताकि सभी को जवाबदारी मिले और अपने उत्तर दायत्व निर्वहन कर कार्य शुरू करे इस पर सभी ने स्वीकृति प्रदान की*
*श्री संजय जी नाहर को यह अधिकार दिए की वह अपने अधिकारों का प्रयोग कर सभी वरिष्ठ महानुभावों की सलाह लेकर अपनी नई टीम में कमेटियों का गठन करें, ग्रुपों से चर्चा करें, नए ग्रुप खोलने के लिए प्रयास करें, नए ग्रुपो को नियमानुसार मान्यता प्रदान करे और लॉक डाउन खुलने के बाद फेडरेशन की गतिविधियों के बारे में सभी ग्रुपो एवं अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों से चर्चा कर आगे के कार्यक्रमों की तैयारी करें साथ ही अपने साथी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आगे की व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों की जिम्मेदारी देवें ताकि सभी सक्रिय रहकर, लॉक डाउन में समय का सद उपयोग कर तैयारी करें। इस पर श्री संजय जी नाहर ने सहमति व्यक्त की। सभी ने श्री संजय जी नाहर को बधाइयां दी। पश्चात मीटिंग समाप्त हुई । श्री संजय जी नाहर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।*
*यह आफिशियल मीटिंग रहेगी इस मीटिंग के सभी विषय, चर्चा और निर्णय नियमानुसार अखिल भारतीय फेडरेशन की मिनिट्स बुक में नोट किये जायेंगे।*
*प्रकाश भटेवरा, में स्वयं एवं उपरोक्त मीटिंग में उपस्थित समस्त सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रेषित*
*""""""""""""""""""""""""""""""""""""""*
फेडरेशन की राष्ट्रीय पदाधिकारी की वीडियो मीटिंग संजय नाहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदग्रहण