रतलाम के साथ पूरा देश जगमगाते हुवे कोरोना से मुकाबले के लिए तैयार

*दीप ,मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च से जगमगाया शहर व गां


रतलाम - कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाई। वही रतलाम , जावरा शहर दीप , मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च से पूरा रतलाम जिला जगमग आ गया मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे दीपावली आज ही हो तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने रविवार को लोगों को याद दिलाने के लिए ट्वीट भी किया था। इससे पहले मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। कुछ पल अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करें।
घर से बाहर न जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा न तोड़ें। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज ह