शेव्ताम्बर जैन महिला संघ 6 को मनाया जाएगा भगवान महावीर जन्मकल्याणक

इंदौर ,2 अप्रैल | अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ के तत्वावधान में 6 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक मनाया जायेगा | उपरोक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष कौशल्या जैन एवं संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ने बतलाया की समग्र श्वेताम्बर समाज का प्रत्येक परिवार अपने ही घर पर ही तीर्थंकर का जन्म कल्याणक मनाएगा | 


इसके लिए एक कम्पीटीशन रखी गई है | परिवार द्वारा जिस रूप में भी प्रभु की भक्ति और उपासना की जावेगी उसका अधिकतम 2 मिनिट का वीडियो बनाकर महिला संघ के फेस बुक पेज https://www.facebook.com/MahilaSangh/ पर लोड करना है | जिनको सर्वाधिक लाइक मिलेगी उन्हें पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे |



 सचिव स्नेह कटारिया और पूजा पितलिया ने बतलाया की प्रथम पुरस्कार रु 5100 ,द्वितीय पुरस्कार 3100  ,तृतीय पुरस्कार 2100 और पांच प्रोत्साहन पुरस्कार रखे गए है | वीडियो तीर्थंकर महावीर पर आधारित गीत ,संगीत ,नवकार मंत्र जाप, सामूहिक सामायिक, आयंबिल, उपवास ,प्रभावी आराधना ,दीपक, जैन धर्म पताका ,जन्म कल्याण संबंधी, ध्वनि ,ताली ,घंटी, शंखनाद ,विश्व मैत्री, अहिंसा ,सत्य ,अस्तेय, ब्रह्मचर्य आधारित प्रतूति, गीत ,स्तवन, प्रार्थना, १४ सपने या अन्य का 2 मिनट का प्रभावशाली वीडियो बनाकर महिला संघ के पेज पर पोस्ट करना है।



कोषाध्यक्ष शशि लुंकड ने बतलाया की सभी सभी लोग यह प्रार्थना करेंगे की शीघ्र ही कोरोना वायरस की महामारी से छुटकारा मिलें ।देश एवं विश्व के कोरोना संक्रमित लोग शीघ्र स्वस्थ होकर अस्पताल  से घर लौटें ।और जो बच गये हैं वो अपने घरों से बाहर न निकलकर शासन प्रशासन की मदद कर अपने आपको कोरोना से बचाकर रखें ।साथ ही समाज द्वारा इस मुसीबत में अपनी अति सराहनीय भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स , नर्सेस, स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिस,प्रशासन, मीडिया कर्मी से लेकर दानदाताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेंग