पिपलौदा - क्षेत्र में कोरोना वारियर्स की तरह विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडे विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्थाओं का भी आंकलन कर रहे हैं। गुरूवार को नांदलेटा में कर्फ्यु तथा नागदा के व्यक्ति के नांदलेटा में संक्रमित पाए जाने व पिपलौदा में क्वारंटाईन किए जाने के बाद विधायक डॉ.पांडे ने नगर का आकस्मिक दौरा कर अस्थाई आईसोलेशन सेन्टर तथा समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली तथा नगर में मुख्य नपा अधिकारी व तहसीलदार की उपस्थित नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की। जनपद पंचायत में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से व्यक्तिगत चर्चा कर क्षेत्र की जानकारी से अवगत करवाया। विधायक ने जनपद में उपस्थित पंचायत सचिवों तथा कंट्रोल रूम प्रभारियों को ग्रामों में स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रख कर क्षेत्र में हाईपो क्लोराईड का छिड़काव कर सैनिटाईजेशन करने का निर्देश दिए। प्रदेश सरकार की 25 श्रेणियों में खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की। क्षेत्र में गर्भवती माताओं तथा नवजात शिशुओं को किए जाने वाले टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। विधायक डॉ.पांडे ने क्षेत्र में कोरोना के लिए प्रशासनिक अमले के जिम्मेदारों की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए कोरंटाईन सेन्टर में संक्रमित संभावित के साथ सभी को एक साथ रखे जाने पर कड़ी आपत्ति ली। विधायक ने सेन्टर पर उपस्थित बीएमओ डॉ.योगेन्द्रसिंह गामड़ को निर्देशित किया कि कोरंटाईन सेन्टर पर जितने भी उपस्थित सभी मरीजों के सैम्पल लिए जाए तथा सेन्टर के बाहर ड्युटी कर रहे चौकीदारों, पुलिकर्मियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के भी सैम्पल लिए जाए। इसके बाद आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग ने 21 लोगों के सैम्पल लिए। विधायक ने बताया कि उन्होंने ग्राम नांदलेटा को लेकर पूर्व में ही संभावना व्यक्त करते हुए प्रशासन को अवगत करवा दिया था, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने लापरवाहीपूर्वक संभावित संक्रमित के साथ अन्य लोगों को भी लगभग 10 दिन तक क्वारंटाईन किया जो नियमों के विपरित है। इसमें प्रशासनिक जवाबदारों की गलतियों को दोहराने के कारण क्षेत्र में कोरोना को लेकर भय का वातावरण पैदा हो गया है। समर्थन मूल्य उपर्जान केन्द्र का निरीक्षण कर समिति प्रबंधक अशोक कुमार बाफना से चर्चा की। बाफना ने विधायक को बताया कि नांदलेटा में कर्फ्यु है तथा बड़ायलामाताजी सेन्टर से संबद्ध है। इस केन्द्र के उपार्जन को अभी रोका जाए, जिससे किसानों को सुविधा हो सके। विधायक ने खरीदी केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने को लेकर भी सवाल उठाए। नगर परिषद में हाईपो क्लोराईड की स्थिति व खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेने पहॅुचे विधायक डॉ. पांडे को नगर परिषद में मुख्य नपा अधिकारी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रश्न किया कि मुख्य नपा अधिकारी ऐसे संकट के समय में नहीं है तो किसके भरोसे पर चल रही है नगर परिषद तथा किसके भरोसे है नगर की जनता। विधायक डॉ. पांडे ने थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अंजुल अयंक मिश्र की क्षेत्र में निगरानी समितियों तथा सीमाओं को सील कर आवाजाही प्रतिबंधित करने व तत्परता से जुटे रहने के लिए सराहना की। मोके पर पूर्व पार्षद प्रफुल जैन व प्रह्लाद चौहान उपस्थित थे।
विघायक पांडे का लगातार क्षेत्र में जायजा