🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
💫 *जन्म एवं मोक्ष कल्याणक*💫
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
प्रणाम पुण्यात्मान,
चौथे प्रभु का निर्वाण
और
पांचमे प्रभु का जन्म
निर्वाण काल समीप जानकर, प्रभु समेत शिखर पधारे।
वहा प्रभु ने १ माह का अनशन ग्रहण करा
उसके बाद भवोपग्रही कर्म को भेदने वाले शैलेशी ध्यान में आरूढ़ हो कर भगवान अभिनंदन स्वामी वैशाख माह के शुक्ल अष्टमी को १००० मुनियों के साथ मोक्ष गए।
सुरो-असुरो ने प्रभु की अस्थियां पूजन के लिए देवलोक ले गए, क्योंकि जब देवो के बीच भीषण जंग होती है तब इन्द्र महाराज यही अस्थियों का जल का छिटकाव कर के उन्हें शांत करते है।
तथा
९ माह और साढ़े ७ दिन के गर्भकाल बाद,
चन्द्र मेघा नक्षत्र में आते ही,
वैशाख माह की शुक्ल अष्टमी की मध्य रात्रि को
माता मंगला देवी ने सुख पूर्वक,
बतख लंछन वाले,
सुवर्ण वर्णी पुत्र रत्न को जन्म दिया
ऐसे कल
अनंत उपकारी *श्री अभिनंदन स्वामी भगवान का मोक्ष कल्याणक कल वैशाख सुद ८ शुक्रवार ता ०१-०५-२०२० को है।*
*_साथ ही_*
अलौकिक अरिहंत *श्री सुमती नाथ दादा का जन्म कल्याणक कल वैशाख सुद ८, शुक्रवार ०१-०५-२०२० को है।*
*तप:* २ कल्याणक हो तब आयंबिल
*जाप:* २० नवकरवाली
🎉 *जन्म कल्याणक*🎉
*ૐ હ્રીં श्री सुमती नाथ अर्हते नमः*
🎉 *मोक्ष कल्याणक*🎉
*ૐ હ્રીં श्री अभिनंदन स्वामी पारंगताय नमः*
💫💫💫💫💫💫💫
*रतलाम में मूलनायक के रूप में श्री सुमतिनाथ स्वामी का एकमात्र श्वेताम्बर जैन कबीर सा मंदिर मेहता जी का वास*