घर मे रह कर, कॉफ़ी से पेन्टिंग बना रहे आर्टिस्ट ।
लॉकडाउन के चलते नये नये तरीके से कला का प्रदर्शन करने के लिये इंडियन कॉफ़ी शॉप (आई सी एस) ने इंस्टाग्राम पर कॉफ़ी ऑन कैनवास स्पर्धा का आयोजन रतलाम मेरी जान, रतलामी दुनिया, आर्टिस्ट ऑफ़ रतलाम एवं रतलामी आर्टिस्ट के सहयोग से करवाया।
जिसमे 100 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया एवं कॉफ़ी का इस्तेमाल करके एक से एक सुन्दर चित्रकला बनाई ।
इंडियन कॉफ़ी शॉप (आई सी एस) की टीम के प्रवक्ता जय पावेचा ने बताया की स्पर्धा में लोगो ने अति उत्साह से हिस्सा लिया और अदभुत कला का प्रदर्शन किया जिसमे
प्रथम स्थान मोहित सक्सेना का रहा उन्होने कॉफ़ी का इस्तेमाल करते हुए श्री राम और सीता जी का चित्र बनाया, दुसरा स्थान विहान राजपूत, तीसरा स्थान सोनिया पाल, चौथा स्थान जूही मेहता, एवं पांचवा स्थान ध्रिशा सुरईवाल का रहा।
इस स्पर्धा में देश विदेश से कलाकारों ने हिस्सा लिया। सभी कलाकारों को लॉकडाउन खुलने एवं स्थिति ठीक होने के बाद सम्मानित किया जाएगा।
जय ने बताया की सभी ने इस पहल की बहुत सराहना की एवं इस तरह के स्नेह एवं उत्साह के चलते जल्द ही हम इसी तरह की और भी स्पर्धा करवाएंगे।