*30 अप्रैल रतलाम
*मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क ऑनलाइन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट ट्रेडमार्क कॉपीराइट एवं पेटेंट वेबीनार का समापन*
*इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट आपकी पूंजी की तरह- इसे आप पैसा कमाने के लिए, व्यापार बढ़ाने के लिए एवं जरूरत पड़ने पर किसी को प्रॉपर्टी की तरह बेच भी सकते हैं-* *एमएसएमई असिस्टेंट डायरेक्टर श्री निलेश त्रिवेदी*
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में शहरवासियों के लिए निशुल्क ऑनलाइन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स ट्रेडमार्क कॉपीराइट एवं पेटेंट वेबीनार का समापन संपन्न हुआl शहर से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया, यहां तक कि रतलाम शहर के इंदौर, बेंगलुरु ,मुंबई में बसे नागरिकों ने भी वेबीनार में प्रतिभागी बन ज्ञान हासिल किया, सोशल डिस्टेंसिंग के संपूर्ण नियमों को ध्यान में रखते हुए यह ऑनलाइन वेबीनार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई एवं लाकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए शहर वासियों ने आने वाले चुनौतीपूर्ण समय के लिए अपने आपको तैयार कियाl
मुख्य वक्ता एमएसएमई असिस्टेंट डायरेक्टर श्री निलेश त्रिवेदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है एवं जिस प्रकार अन्य देशों में चीन के प्रति नकारात्मक व्यवहार दिखाई पड़ रहा है उसके लिए ऐसे वेबीनार हर शहर में होने चाहिए एवं एमएसएमई से जो भी यथासंभव प्रयास किया जा सकेगा वह करेंगे उन्होंने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं यह बताया कि ट्रेडमार्क कॉपीराइट एवं पेटेंट आपके व्यापार व्यवसाय एवं उद्योग के लिए कितने जरूरी है उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि मध्यप्रदेश ट्रेडमार्क कॉपीराइट आईपीआर में देश में 16वे स्थान पर है एवं प्रदेश के उद्योगपतियों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए l उन्होंने सेमिनार में यह भी बताया कि कोई भी संपन्न देश दो चीजों में आगे है पहला एक्सपोर्ट दूसरा आईपीआर, हम उद्योगपतियों को यह जागरूकता बहुत जरूरी है कि हम अपने व्यापार व्यवसाय के लिए आईपीआर फाइल कर उसका लाभ ले सकें उन्होंने आईपीआर फाइल करने के तरीके बताएं एवं आईपीआर के विभिन्न फायदे बताएंl उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई ऐसी नीतियां है जो एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने हेतु उद्योगपतियों व व्यवसायियों के लिए बनाई गई है एवं व्यवसाई उन नीतियों को अपनाकर लाभ ले सकते हैंl
एक्सपोर्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप का संचालन मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के संभाग प्रमुख श्री संस्कार कोठारी ने किया स्वागत भाषण संभाग सचिव श्री निलेश सेलोत ने दिया एवं आभार मालवा चेंबर के के प्रदेश सचिव श्री वरुण पोरवाल ने माना l