*PM परिवार* के सेवाभावी सदस्य *श्री वैभवजी शिखाजी नागोरी* के द्वारा क़ोरोना वारियर्स को संक्रमण से बचाव हेतु *हेड मास्क* का निर्माण किया गया ओर उन्होंने क़रीब १०० हेड मास्क ग्रूप के माध्यम से डोनेट करने की भावना प्रकट की ।
उनकी भावना का सम्मान करते हुए ग्रुप अध्यक्ष *श्री आशीषजी धारीवाल* एवं पूर्व अध्यक्ष *श्री तरुणजी क़ीमती* ने ये मास्क उनसे प्राप्त कर शहर में सेवाएं कुछ पुलिसकर्मियों को भेंट किये एवं बचे हुए मास्क हमारे साथी पार्षद *श्री दिलीपजी शर्मा* के माध्यम से जो डॉक्टर और निगमकर्मी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें उन्होंने वितरित करने हेतु प्रदान किये ।
इस अनुमोदनिय पहल हेतु श्री वैभवजी नागोरी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं कार्य में सहयोगी बने श्री आशीषजी एवं श्री तरुणजी का आभार...
भवदीय -
*राजेश बाफना, नवीन जैन*
सचिवद्वय