सेवा कार्यो में अग्रणीय महिदपुर रोड़ ग्रुप के राजेश कांठेड़

🙏🏻 मालवा के अंदर  महिदपुर रोड नगर धार्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है सुविधिनाथ दादा की पावन कारी छत्रछाया में यह नगर बसा हुआ है यहां से ग्रुप अध्यक्ष और मेरे बड़े भैया राजेश जी कांठेड़ बड़े क्रियाशील व्यक्ति है आप सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष शिशु मंदिर परिवार के भूमि दान दाता महिदपुर रोड  जीव दया मानव सेवा समिति के अध्यक्ष संस्थाओं में आप पदाधिकारी 🙏🏻 महिदपुर रोड ग्रुप का एक ओर जगमगाता सितारा है आवाज का जादूगर🙏🏻 सफल संचालक अनेक संस्थाओं में अपनी भागीदारी पूरी लगन से करने वाला वर्तमान में फेडरेशन परिवार राष्ट्रीय प्रचार सचिव की पोस्ट पर कार्य करने वाला हमेशा हर ग्रुप विस्तार के लिए अपनी  कार्य क्षमता के अनुसार काम को पूर्ण करने वाले संदीप जी भंडारी नवकार क्रिएशन ग्रुप के  गौरव है🙏🏻💐💐💐 महिदपुर और ग्रुप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं🙏🏻 जीव दया मानव सेवा धार्मिक कार्य साधु साध्वी भगवंत की विहार व्यवस्था और अनेक सामाजिक कार्य पूरे महिदपुर रोड नगर  नवकार क्रिएशन परिवार द्वारा किए जा रहे हैं आलोट ग्रुप की तरफ से बहुत-बहुत बधाई जय जिनेंद्र जय महावीर आपका अपना अंकित जैन🙏🏻💐💐💐